सांसद विद्युत् वरन महतो को सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर भाजपा नेता रोहित राकेश एवं वर्धमान गुप्ता ने व्यक्त किया हर्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जादूगोड़ा : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विद्युत् वरन महतो को सांसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर जादूगोड़ा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रोहित राकेश सिंह एवं वर्धमान गुप्ता ने हर्ष व्यक्त किया है .

आज सांसद विद्युत् वरन महतो को नई दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित इस कार्यक्रम में अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया. 17वें में लोकसभा में निरंतर 5 वर्ष तक उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया.  प्राइम पॉइंट फाउंडेशन के द्वारा गठित संसद रत्न अवार्ड समिति के द्वारा इस पुरस्कार के लिए विगत 14 वर्षों से उत्कृष्ट सांसदों को इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है.

दोनों युवा नेताओं ने इस मौके पर कहा की सांसद विद्युत् वरन महतो सही अर्थों में जनता के बीच के और जनता के सांसद हैं . उन्हें ऐसे सम्मानों से अलंकृत किया जाना ये साबित करता है की अपने कार्यों की बदौलत उन्होंने देश भर में अपनी अमिट पहचान बनाई है. आने वाले समय में जनता फिर से उन्हें सांसद के रूप में सदन में भेजने का काम करेगी.

Leave a Comment

और पढ़ें