जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित राकेश सिंह ने मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है की ये घमंडिया गठबंधन की हार है. इस चुनाव में उन्हें आइना देखना चाहिए की जनता ने उन्हें किस तरह से बाहर का रास्ता दिखाया है . उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा है की ये उनके नेतृत्व की जीत है. इंडिया गठबंधन ने जिस प्रकार अभद्र भाषा का इस्तेमाल देश के प्रधानमंत्री के लिए किया जनता ने उसी प्रकार उन्हें जवाब भी दिया है. यह 2024 का आगाज है . इस बार झारखण्ड में भी कमल खिलेगा और वो भी प्रचंड बहुमत के साथ. रोहित राकेश ने कहा की जनता ये जान चुकी है की बीते सालों में किस प्रकार झारखण्ड में लूट मची है . हर तरफ घोटाला ही घोटाला है. अब समय आ गया है की झारखण्ड की जनता भी जवाब देगी .
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल