पोटका : झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के संस्थापक जयराम महतो के जन्मदिन के अवसर पर समिति के द्वारा डोरकासाई कारगिल चौक में कार्यालय उद्घाटन सह रक्तदान शिविर एवं मुफ्त नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ. जिसमे करीब 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया और 50 लोगों की नेत्र जांच की गयी. जिसमे 15 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु 8 जनवरी को ब्रह्मानंद हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पोटका प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय त्रिवेदी मौजूद थे साथ में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के जिला संयोजक समिति के सदस्य उज्वल महतो, शैलेन्द्र महतो, शंकर भकत,बिमल महतो,स्वपन महतो,पूर्ण चंद्र महतो, विश्वनाथ महतो, संग्राम बेसरा, तपुद्धोती मंडल,रंजन महतो उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल