बोकारो : मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाला तथा खरीदने वाले दो चोर को सेक्टर 6 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बोकारो में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके बाद बोकारो के पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने चोरो के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद आदेश के आलोक में सिटी डीएसपी नगर बोकारो कुलदीप कुमार के निर्देशानुसार पु०नि०-सह-थाना प्रभारी अनिल कच्छप के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गुप्त सुचना के आधार पर गठित टिम द्वारा टी०वी टॉवर सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के पास से चोरी की गई मोटर साइकिल को बेचने हेतु ले जाने के क्रम में भोला राम उर्फ भोला डोम को मोटर साइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया तथा जिसकी निशानदेही पर पूर्व में चोरी की गई एक और मोटर साइकिल को जिसे भरत कुमार महतो को बेची गई थी उसे भी पुलिस ने बरामद कर जप्त किया। पकड़े गये अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। इस संबंध में सेक्टर-6 थाना काण्ड संख्या-39/23, 40/23, क्रमशः दिनांक-27/28.11.2023, धारा-379 भा०द०वि० मामला दर्ज किया गया। छापामारी दल पु०नि०-सह-थाना प्रभारी अनिल कच्छप सेक्टर-6 थाना, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी संजय कुमार बी०एस० सिटी थाना, पु०नि० भीम राम, स०अ०नि० अभिमन्यु प्रसाद ,स०अ०नि० दिलीप कुमार, आरक्षी-749 नरेश मंडल, गृहरक्षक-1943 रंजीत कुमार सिंह, गृहरक्षक-1970 संतोष कुमार सिंह शामिल थे।
![](https://jharkhandjagran.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-09-at-15.53.38_bce1ff4b-300x169.jpg)