चाकुलिया : चाकुलिया शहर में दुर्गोत्सव के मौके पर किताबों और पुस्तक प्रेमियों का दिलचस्प देखने को मिला. इस दौरान बुक स्टॉल में पहले ही दिन पुस्तक प्रेमियों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. खास कर बच्चों- नौजवानों में विशेष उत्साह देखने को मिला. यह किताब मेला महासप्तमी से लेकर महानवमी तक यह बुक स्टॉल लगा रहेगा. इस अवसर पर शनिवार को बुक स्टॉल का शुभारंभ राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक मनसाराम महतो, रामस्वरूप यादव और सम्मानित शिक्षक मनींद्र नाथ पालित ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया. बुक स्टॉल में आज़ादी आंदोलन के गैर समझौतावादी विचार धारा के तमाम महापुरूषों के जीवन संघर्ष जैसे- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, प्रेमचंद्र, शरतचंद्र, कॉमरेड शिवदास घोष आदि महापुरुषों तथा आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक मुद्दो से जुड़ी कई प्रगतिशील व क्रांतिकारी किताबों की बिक्री हेतु यहॉं रखी गई है.
इस मौके पर बैधनाथ माहाली, सुमन पाल, अम्पा हेम्ब्रम, संजीब, अर्चना, सनामोखी, सरीता, धानी सोरेन, उद्बोधन सोरेन आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे.