Jadugoda : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जादूगोड़ा क्षेत्र में कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर राम सेतु शिला पूजन, सुन्दर काण्ड का पाठ सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए .
शिव शक्ति संघ यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा ने इस मौके पर प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभात फेरी में रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम श्री लक्ष्मण एवं सीताजी की भव्य झांकी निकाली गयी . साथ में भजन मण्डली कीर्तन करते हुए चल रही थी. यह प्रभात फेरी यूसिल शिव मंदिर जादूगोड़ा से निकल कर गाँधी मार्केट,नवरंग मार्केट, मिनी मार्केट, दयाल मार्केट होकर नगर भ्रमण करते हुए जादूगोड़ा मोड़ तक गयी.
मिनी मार्केट, जादूगोड़ा में विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से सुन्दर काण्ड के पाठ और राम सेतु शिला का पूजन समारोह आयोजित किया गया. इस पूजन समारोह में जादूगोड़ा के प्रसिद्ध आचार्य पंडित जनकदेव त्रिपाठी ने सुन्दरकाण्ड का पाठ किया. रामसेतु शिला को पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया था. जादूगोड़ा मोड दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा रामचरितमानस का पाठ करवाया गया. पाठ पंडित शक्तिपदो मजुमदार ने किया .
इस मौके पर शिव शक्ति संघ से पंडित ददन पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, गजानंद खेमका, राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल पात्रो, अरुण राय,गणेश साहू , बी के सिन्हा, नवल खेमका, जादूगोड़ा मोड दुर्गा पूजा कमिटी से संजू बारीक़, अमित साव, लाल्टू लाहा, अमित डे,गोपाल साहा, विश्व हिन्दू परिषद् से एम के दुबे,राजनाथ मिस्त्री,राजेश कुमार आदि शामिल थे.