घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की एक आवश्यक बैठक घाटशिला के होटल जे एन पैलेस में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई . इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां उपस्थित थे . बैठक में घाटशिला , मोऊभण्डार , नरसिंहपुर , बहरागोड़ा, समेत ग्रामीण क्षेत्रों की 20 पूजा समितियों ने भाग लिया और अपनी समस्याएँ सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के सामने रखकर प्रशासन के माध्यम से उनके समाधान का आग्रह किया .
बैठक को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों से ही दुर्गा पूजा की भव्यता है . यह हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी पूजा है . इसलिए हमारी समिति का यह प्रयास है की ग्रामीण क्षेत्रों की दुर्गा पूजा समारोहों में जो समस्याएँ आ रही है उनसे प्रशासन और सरकार को अवगत करवाते हुए उनके निदान की दिशा में प्रयास किया जाये . इसी बात को लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करके उन्हें ज्ञापन दिया है जिनमे ग्रामीण क्षेत्रों की अनुज्ञप्ति निर्गत करना, विसर्जन घाटों की मरम्मतीकरण, पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करना , कारपोरेट घरानों से सी एस आर के तहत सुविधाएँ दिलवाना , मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सहित अन्य बिंदु शामिल हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक ने समिति को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा भी दिया है . इसलिए अभी पूजा तक समिति का पूरा ध्यान ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों की पूजा समितियों की समस्याओं के निदान पर रहेगा इसके लिए जो भी प्रयास होगा वो किया जायगा .
कार्यकारी अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा की सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति घाटशिला अनुमंडल की पूजा समितियों की समस्याओं के निदान के लिए हमेशा से ही संवेदनशील है . सबसे बड़ी समस्या है पूजा के कई वर्षों के बाद भी अनुज्ञप्ति निर्गत नहीं होना इस बिंदु पर विशेष फोकस रहेगा साथ ही और जो भी समस्याएँ सामने आयी हैं उनके निदान का हरसंभव प्रयास किया जायगा . ताकि पूजा समारोह का आयोजन भव्य तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके .
बैठक में आये गोपालपुर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुमन सिन्हा ने घाटशिला ओवर ब्रिज के ऊपर रौशनी की व्यवस्था में सुधार तथा मोऊभण्डार विसर्जन घाट में विसर्जन के दौरान प्रवेश और निकास की अलग -अलग व्यबस्था करवाने की मांग किया ,नरसिंहपुर पूजा समिति के प्रवीर बाउरी ने 22 वर्षों से अनुज्ञप्ति नहीं मिलने का मामला उठाया ,बड़ाजुड़ी दुर्गा पूजा समिति ने बिजली बिल को फिक्स करवाने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करवाने का मामला रखा,दाहीगोडा दुर्गा पूजा समिति ने गोपालपुर से रामकृष्ण मठ तक जाम से निजात दिलवाने की बात कही . सभी छोटी पूजा कमिटियों ने प्रशासन द्वारा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के फरमान में छूट दिलवाने की मांग की . पूजा समितियों का कहना था की इसके कारण उनका बजट बहुत बिगड़ जाता है . ऐसी स्थिति में जो पूजा कमिटियाँ सक्षम नहीं है उन्हें इस नियम से छूट दिलवाने की दिशा में पहल की जाये तो काफी सहूलियत हो सकती है .
केन्द्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयां ने सभी कहा की सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करके पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को इनसे अवगत करवाया जायगा. ताकि इन सभी समस्याओं का निदान किया जा सके .
कार्यक्रम के अंत में समिति के महासचिव ललन सिंह यादव ने सभी पूजा कमिटियों का धन्यवाद ज्ञापन किया .
इस बैठक में संयुक्त सचिव श्याम शर्मा , सह – सचिव देबराज चटर्जी ,वरीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता , निमाई मंडल मानस दास , तुषार दत्ता ,आज़ाद बेहरा,तपन महतो,हराधन मदीना,बिमल नंदी ,सुनील दास,लालू मंडल,लाल्टू नमाता,सुशांत मुख़र्जी,मृणाल कांति बिस्वास सहित विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे .