चाईबासा : नक्सलियों ने की पूर्व उप प्रमुख की हत्या, शव के पास फेंका पोस्टर, एसपी ने की खबर की पुष्टि

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम  जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा में नक्सलियों ने पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति  की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उप प्रमुख की हत्या की है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खबर की पुष्टि की है.

 

पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के रायगढ़ा मुख्य सड़क से कमल पूर्ति का शव बरामद किया है. घटना सोमवार देर शाम की है. शव के पास नक्सलियों ने हस्तलिखित पोस्टर भी फेंका है. घटना जिस जगह हुई है वह इलाका घोर नक्सल प्रभावित जंगल क्षेत्र है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए भिजवा दिया है.

गौरतलब है की मारा गया  पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति  पीएलएफआई के साथ संलिप्त होने के मामले में जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद नक्सलियों ने इसे टारगेट कर रखा था. यही कारण है कि इसके ऊपर दो बार पहले भी हमला हुआ था और इस बार लक्षित कर नक्सलियों ने इसकी हत्या कर दी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!