चाकुलिया : चाकुलिया पुराना बाजार सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया और विजयादशमी के अवसर पर महाप्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान महाप्रसाद वितरण का उद्घाटन विधायक समीर कुमार मोहंती एवं अंचलाधिकारी सह प्रभार बीडीओ उपेंद्र कुमार ने संजुक्त रूप से भंडारा में नारियल फोड़कर और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद बांटकर किया. महाप्रसाद के रूप में 35 क्विंटल चावल, दाल और सब्जी की खिचड़ी का प्रसाद भक्तो को सड़क के दोनो ओर बैठक कर खिलाया गया. इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सड़क पर बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. महाप्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां के समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी. इस मौके पर पद्मश्री जमुना टुडू, कमेटी के अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक, विजय घोष, कौशल रुंगटा, रवींद्र नाथ मिश्रा, अक्षय मोहंती, परमेश्वर रुंगटा, संजय कुमार लोधा, विनीत रुंगटा, साधन मल्लिक आदि उपस्थित थे.
