पोटका : झारखण्ड के मुख्यमंती हेमंत सोरेन आगामी 7 दिसंबर को पोटका के सावनाडीह फूटबाल मैदान मेंआपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर परिसम्पतियों का वितरण करेंगे . इसको लेकर ज़िला प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है .
इसी क्रम पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री,वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप – विकास आयुक्त मनीष कुमार , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिषभ गर्ग, मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद, घाटशिला के अनुमंडल अधिकारी सत्यवीर रजक , धालभूम के अनुमंडल अधिकारी पियूष सिन्हा सहित पूरा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने पहुंचा. वहां पहुँचने के बाद उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था को देखा एवं सभी विभागों को आपसी समन्वय से ससमय तैयारी को दुरस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही आगंतुकों के बैठने की उचित व्यवस्था, भीड़ का प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण, सुगम यातायात व्यवस्था, पार्किंग आदि की भी समीक्षा की गई.
उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की तैयारियों में लगे सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया की कार्यक्रम से एक दिन पूर्व सभी व्यवस्था की समीक्षा कर लें ताकि आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाया जा सके .