चाकुलिया : भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाना है. इस अभियान के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित आनंद मार्ग स्कूल में ’स्वच्छता ही सेवा’ के बैनर तले स्कूली बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में स्कूल आधारित कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालयों में स्वच्छता ही सेवा से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें विद्यालयों में बच्चों के बीच स्वच्छता के सातों आयामों, व्यक्तिगत स्वच्छता, संस्थागत स्वच्छता इत्यादि विषयों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया तथा बच्चों को स्वच्छता शपथ एवं संकल्प कराया कया. इस संबंध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों का चिह्नांकन किया गया है जहां कूड़ा जमा होता है और उन स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है. भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को आदत परिवर्तन के लिए 3 माह तक लगातार प्रेरित किया जा रहा है. इस मौके पर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर रामस्वरूप यादव, प्रधानाध्यापक सुनील महतो, अरुण महतो, रोकी दास, असीम नाथ आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल