जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को देखते हुए आज जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसुडीह मुख्य सड़क मखदमपुर फाटक के समीप,विद्यासागर पल्ली एवं हलुदबनी राव कॉलोनी में जे,सी,बी के माध्यम से सफाई अभियान विधायक मंगल कालिंदी की उपस्थिति में शुरू करवाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा और सेवा ही लक्ष्य संस्था के संस्थापक मानिक मल्लिक का माला पहना कर स्वागत किया. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या हो या बड़ी से बड़ी समस्या सभी का समाधान करने का प्रयास लगातार करते आ रहे हैं आगे भी करते रहेंगे. मखदमपुर फाटक के समीप दुर्गा पूजा के बाद पार्क निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा और जल्द ही वीर शहीद खुदीराम बोस जी के नाम पर यहां पार्क बनकर तैयार होगा.
मौके पर मनोहर हुसैन,अरूणा एक्का, मनोज यादव, चिद्दू,संजय सिंह , निमाई , गोविंद स्वर्णकार, आशीष ठाकुर, मिलन मजूमदार, नवीन प्रसाद, महेश राव , बिल्टू सरकार, सोमनाथ मंडल, दिलशाद, चिडडा, आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे..