जमशेदपुर : झारखंड के स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजा सिंह राजपूत ने बिरसानगर संडे मार्केट स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिभा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया साथ ही उपस्थित भारत यात्री कांग्रेस नेता श्री अमरजीत नाथ मिश्रा हरे कृष्णा लोहार मनीष मार्डी गोविंद बगदल राजू सरकार रॉबिन शर्मा नरेश पंचू अमर माझी गणेश पत्रों सुनील गुप्ता दीपक शर्मा अभय शर्मा उपस्थित हुए राजा सिंह राजपूत ने कहा भगवान बिरसा मुंडा हमेशा से जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते आए हैं आज हम सभी को उनके दिखाएं रास्ते पर चलने की जरूरत है अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने की जरूरत है
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल