जमशेदपुर : झालसा के तत्वाधान में जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 24 फरवरी को जमशेदपुर सदर प्रखंड के पलाशबनी पंचायत में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मंच निर्माण की तैयारी, विभिन्न स्टॉल के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही आंगतुकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, आवश्यकतानुरूप बेरिकेडिंग आदि की समीक्षा कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
डीडीसी ने कहा की आदिम जनजाति समूह को लक्षित कर यह शिविर आयोजित किया जा रहा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लोगों को योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा । शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, कल्याण, समाज कल्याण, ऊर्जा, पेयजल एवं स्वच्छता, श्रम, सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करें ।