Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रंकिनी मंदिर परिसर में गुटखा सिगरेट की बिक्री से परेशान श्रद्धालु, दिनेश सिंह सरदार ने उपायुक्त से की रोक लगाने की मांग , पोटका सीओ को कारवाई का मिला निर्देश

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित रंकिनी मंदिर लोक आस्था का केंद्र बन चूका है. प्रतिदिन यहाँ देश के कोने -कोने से भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते है . मगर मंदिर परिसर के आस – पास बिक रहे गुटखा और सिगरेट की बिक्री इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है . जगह -जगह की गयी गंदगी से असहजता का माहौल उत्पन्न हो जाता है .

मंदिर प्रबंधन के लिए बनी माँ रंकिनी कापडगादी घाट विकास समिति ने मंदिर परिसर तथा उसके आस -पास गुटखा और सिगरेट की बिक्री रोकने के लिए अपने स्तर से कई बार प्रयास किया. मगर कोई प्रभाव नहीं पड़ता देख अंत में समिति के महासचिव दिनेश सिंह सरदार उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के दरबार में अपनी फ़रियाद लेकर पहुँच गए . दिनेश सिंह सरदार ने उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री को बताया की रंकिनी मंदिर कई वर्षों से केवल जादूगोड़ा ही नहीं बल्कि आस- पास के राज्यों के भक्तो की भी आस्था का केंद्र है. प्रतिदिन यहाँ भारी संख्या में भक्त माता रंकिनी के दर्शन के लिए आते है . मगर मंदिर परिसर के आस -पास गुटखा खाकर फैलाई गयी गंदगी और सिगरेट के उड़ते धुंए मंदिर परिसर का माहौल असहज बना देते है . जिसके कारण यहाँ आन वाले श्रद्धालुओं को बाहरी परेशानी का सामना करना पड़ता है . उन्होंने उपायुक्त से इस मामले के निराकरण की मांग की .

दिनेश सिंह सरदार की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने पोटका के अंचल अधिकारी को इस मामले पर त्वरित गति से कारवाई करते हुए समस्या के निराकरण का आदेश दिया .

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!