जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल शहर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर निकाले गए जुलूस की मॉनिटरिंग करने साक्ची स्थित जिला कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने प्रमुख चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जुलूस की निगरानी करते हुए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस संपन्न हो तथा लोगों को भी आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रही । मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी उपस्थित थे।