Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर के केरुकोचा हाट में पटाखे की दूकानो में आग लगने से दर्जन भर बाइक एवं टेम्पो जलकर राख,पुलिस छानबीन में जुटी

चाकुलिया : मकर संक्रांति के अवसर पर चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर अंतर्गत अन्तर्गत एनएच 18 से सटे केरूकोचा हाट में लगाये गए पटाखों की दूकान में अचानक भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल एवं कई टेम्पो जलकर राख हो गए . आग की भयावहता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की महज़ कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे बाज़ार को अपनी चपेट में ले लिया . मौके पर पहुंची झारखण्ड अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया की मकर संक्रांति के अवसर पर केरुकोचा में हाट लगाया गया था. इस हाट में चार दुकानों में पटाखों की बिक्री की जा रही थी. इसी क्रम में किसी एक पटाखे की दूकान में आग लग गयी. जिसने अपने अगल -बगल के पटाखों की दुकानों भी चपेट में ले लिया. और फ़ित्र आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आतिशबाजी होने लगी और चारों तरफ धुआं फ़ैल गया.इसी दौरान आग फैलती हुई हाट के पास खड़ी मोटरसाइकिलो तक पहुँच गयी और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया . जिससे करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल मौके पर ही स्वाहा हो गयी .इसके बाद वहां खड़े यात्री एवं मालवाहक टेम्पो भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए . आग पर काबू नहीं होता देखकर किसी ने श्यामसुंदरपुर थाना को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर अग्निशमन विभाग को खबर दिया . जिसके बाद दमकल की गाड़ियाँ और अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में करीब 20 लाख के नुक्सान होने की उम्मीद जताई जा रही है . पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!