डुमरिया : डुमरिया प्रखंड बांकी सोल पंचायत पुराने पंचायत भवन बाटन में एकल विद्यालय (एकल विद्यालय ए पीपुल्स मूवमेंट ) संस्था द्वारा एकल अभियान केंद्र का संचालन करने के लिए चयनित आचार्य का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पिछले बुधवार से प्रारंभ हुई है । यह प्रशिक्षण शिविर अगले 10 दिनों तक चलेगा । इस शिविर में क्षेत्र की समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदूत सोरेन ने आचार्य एवं भाई बहनों को महिला शिक्षा एवं स्वास्थ्य और डेंगू विषय में प्रशिक्षण दिया l जहां मुसाबनी,डुमिरिया एवं गुड़ाबांदा से 50 आचार्य को प्रशिक्षण दिया जा रहा है । आचार्य को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुनीता ने कहा एकल विद्यालय ‘’एक शिक्षक वाले विद्यालय हैं , जो विगत कई वर्षो से उपेक्षित ग्रामीण क्षेत्रों और आदिवासी क्षेत्रों में संचालित किये जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में 2.8 मिलियन से अधिक ग्रामीण और जनजातीय बच्चे लाभान्वित हुए हैं। इसके तहत बुनियादी शिक्षा, डिजिटल साक्षरता, कौशल विकास, स्वास्थ्य जागरूकता, आधुनिक और उत्पादक कृषि प्रथाओं एवं ग्रामीण उद्यमिता द्वारा आदिवासी और ग्रामीण समुदायों का सशक्तीकरण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि एकल अभियान देशभर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में एकल विद्यालय खोलकर बच्चों व किशोर-किशोरियों को निःशुल्क शिक्षा दे रहा है। देशभर में एक लाख से अधिक गांवों में एकल विद्यालय हैं। इस अवसर पर डुमरिया संघ के प्रमुख सलखान मंडी कुतुलु मुर्मू विनोदिनी नायक, बेबी रानी पातर सिंह को हसदा आचार्य धनु हसदा ,दूल्हा मंडी ,नीलू पातर आदि उपस्थित थे ।
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल