दुमका:- एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने रानेश्वर थाना परिसर में विधायक नलिन सोरेन की उपस्थिति में जनता दरबार आयोजित कर रानेश्वर थाना क्षेत्र के सभी मुखिया, जनप्रतिनिधि, परिषद एवं आम जनता की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण किया अथवा निराकरण हेतु आश्वासन दिए।
उक्त जनता दरबार में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के अलग-अलग समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। पुलिस अधीक्षक ने सरलता से जनता के समस्याओं को सुलझाया एवं उन्हें उनके सवालों के जवाब से संतुष्ट भी किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिनिधियों से कहा घरेलू विवाद एवं छोटे-मोटे समस्याओं को अपने स्तर से ग्राम में ही सुलझाएं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा की ग्रामीणों को बालू की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु जल्द ही उपायुक्त स्तर से पंचायत में योजना लागू कर बालू उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक में जल्द ही निर्णय लेकर पंचायत स्तर से बालू घाटों की बंदोबस्ती की जायगी ताकि सरकारी विकास की योजनायें प्रभावित नहीं हों l ट्रैफिक व्यवस्था के मामले में उन्होंने बाइक चालकों से हेलमेट का इस्तेमाल करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जनता से आग्रह।किया । थाना में कंप्लेंट रजिस्टर बनाया गया है जिसमें आपके द्वारा दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है इसकी जानकारी रहेगी उपलब्ध।
पुलिस अधीक्षक ने रानेश्वर क्षेत्र के आम जनता के आग्रह पर क्षेत्रीय भाषा बोलने वाले ग्रामीण के सुविधा एवं जनता पुलिस में समन्वय स्थापित करने हेतु उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बांग्ला भाषी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने हेतु परिचारी प्रवर को आदेश दिया l