दुमका : दुमका पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने एसडीपीओ के साथ दुमका व्यवहार न्यायालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान दोनों अधिकारीयों ने परिसर के अन्दर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षक की और क्यू आर टी टीम को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया.इसके अलावा उन्होंने न्यायाधीशों के आवास क्षेत्र का भी निरिक्षण किया एवं सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों तथा जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक ने कहा की आम जनता को पुलिस पर काफी भरोसा होता है. अपनी कार्यशाली ऐसी बनायें की आम लोगों को पुलिस से सहायता मांगने में किसी भी प्रकार की हिचक नहीं हो. साथ ही कोर्ट परिसर में पैनी नज़र रखें जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सम्भावना को शून्य किया जा सके.