जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा स्थित रंकिनी मंदिर के पास सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए रखने में इस क्षेत्र की सबसे पुरानी एवं अग्रणी संस्था संध्या सम्मेलनी के सौजन्य से क्लब प्रांगण में इस वर्ष विशेष रूप से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से पूर्वाहन 9:00 से अपराहन 2:00 बजे तक किया गया । इस रक्तदान शिविर में न केवल क्लब के सदस्य बल्कि आसपास के युवाओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। आयोजन समिति की ओर से रक्तदाताओं को क्लब की ओर से प्रमाण- पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया । बतौर मुख्य अतिथि संध्या सम्मेलनी के अध्यक्ष ने पूर्वाहन 9:00 बजे संस्था परिसर में पहुंच कर अपने अन्य सहयोगियों के साथ रक्तदान शिविर का , दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया । मौके पर उन्होंने उपस्थित युवाओं को अपने संबोधन में रक्तदान की महत्ता, आवश्यकता और लाभ पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया । दोपहर 1:00 बजे तक 50 यूनिट रक्त संग्रह किया जा चुके थे। रक्तदान शिविर के अंत में संध्या सम्मेलनी के सचिव ने सहयोगी संस्था ब्लड बैंक और संस्था के सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष दिलीप दास , सचिन देवाशीष मुखर्जी, कोषाध्यक्ष संदीप चैटर्जी , सह सभापति सोमनाथ पाल , कार्यकारिणी सदस्य – मनोतोष चक्रवर्ती , श्यामा प्रसाद सेन, अरुण विश्वास , प्रणब नाहा, विधान चंद्र महतो ,हिमांशु मंडल ,गोपाल चंद्र धर ,बालक प्रसन्न नाग , संजय बागची ,सुशांतो कुमार राय, भास्कर सेन एवं अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
