Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चाकुलिया के ज्वालभांगा गांव के पास विद्युत् स्पर्शाघात से मादा हाथी की मौत, डीएफओ ने बिजली विभाग से तारों को दुरुस्त करने को कहा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित ज्वालभांगा गांव के समीप खेत में मृत हथिनी का शव बुधवार की सुबह पाया गया. इसकी सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती ज्वालभांगा गांव पहुंचकर वन विभाग को हथिनी शव को पोस्टमार्टम करवाकर दफनाने का निर्देश दिया. इस दौरान हाथी के शव को देखने और पूजा करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई. क्षेत्र के ग्रामीण हथिनी के माथे पर सिंदूर लगाकर और धूपबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की. वहीं कइयों ने तो पूजा किया और पैसा भी चढ़ाया. इसकी सूचना पाकर डीएफओ ममता प्रियदर्शनी के उपस्थिति में हथनी का पोस्टमार्टम किया गया. वहीं जेसीबी बुलाकर खेत में ही गड्ढा खोदा गया और हथिनी को दफना दिया गया. हथनी को दफनाने के बाद डीएफओ ममता प्रियदर्शनी ने हथिनी के समाधि पर पौधा लगाकर, फूल माला चढ़कर और अगरबत्ती दिखाकर श्रद्धांजलि दी. ज्ञात हो कि हाथियों का एक दल 30 अक्टूबर को कमारीगोड़ा से सोनाहारा बिजली प्रवाहित तार से सट जाने के कारण वह जख्मी हो गई थी. इस दौरान बुधवार की सुबह मृत मादा हाथी का शव हवाई पट्टी बड़ामारा पंचायत के ज्वालाभांगा गांव के पास खेत में पाया गया. सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जानकारी हो कि विगत मंगलवार को उक्त मादा हाथी को हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगलों में देखा गया था. ग्रामीणों ने मादा हाथी को एक तालाब के पास देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसके इलाज के लिए मादा हाथी की काफी तलाश की लेकिन हाथी नहीं मिली. उक्त मादा हाथी जख्मी हालत में पिछले पैर से लंगड़ा कर चल रही थी. इस दौरान बुधवार की सुबह मादा हाथी के शव को ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी.

इस संबंध में डीएफओ ममता प्रियदर्शनी ने हथिनी के मौत पर दुख जताया. हाथी के पीठ में मिले जख्म के निशान से ही पता चलता है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही 11000 वोल्ट के तार में सटने के कारण ही हथनी की जान गई है. बिजली विभाग को कई बार झूलते हुए तारों की सूचना दी गई लेकिन बिजली विभाग इसको लेकर अभी तक सजग नहीं हुआ. उन्होंने बिजली विभाग को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपनी समस्याओं का सुधार कर ले अन्यथा आगे भी इस तरह की घटना घट सकती है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!