जमशेदपुर : एग्रिको स्थित बिहार राज्य परिवहन निगम के वर्षों से बंद पड़े बस डिपो में बुधवार की अहले सुबह अचानक से आग लग गयी. लोगों ने जब बंद पड़े बस डिपो परिसर से धुआं उठते देखा तो आग लगने का पता चला. बताया जाता है की यह आग सुबह के करीब 05:30 के आसपास लगी और धीरे -धीरे इसने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना गोलमुरी स्थित अग्निशमन विभाग को दिया जिसके बाद अग्निशमन विभाग की दमकलें मौके पर पहुंची ओर्र आग बुझाने में जुट गयी.
आशंका व्यक्त की जा रही है की आस -पास की झाड़ियों में आग लगने के बाद ही यह घटना हुई हो. बहरहाल आग कैसे लगी ये तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा .