Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुसाबनी : मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपर बांधा गाँव के पास विद्युत् स्पर्शाघात से एक साथ पांच हाथियों की मौत

मुसाबनी :  मुसाबनी वन क्षेत्र अंतर्गत ऊपर बांधा गांव में सोमवार की देर रात 33000 वोल्ट का करंट लगने के कारण एक साथ पांच जंगली हाथियों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारियों के अनुसार सोमवार की देर रात आठ की संख्या में जंगली हाथियों का झुण्ड जंगलों से विचरण करते हुए बांधा गांव के पास के जंगलों में आ पहुंचा . इसी क्रम में मुसाबनी ग्रिड से एचसीएल मोऊभण्डार ताम्र कम्पनी में जा रहे 33000 वोल्ट की तार की चपेट में आकर एक साथ पांच हाथियों की मौत हो गयी.शेष तीन हाथी आस -पास के क्षेत्रों में भाग निकले. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने मुसाबनी वन प्रक्षेत्र के वन प्रसार पदाधिकारी को दे दी है. इधर विद्युत् विभाग के अधिकारी घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँच कर जाच कर रहे हैं . साथ ही वन क्षेत्र प्रसार पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने भी घटनास्थल  पर पहुँच कर जांच की . मृत हाथियों में तीन नर तथा दो मादा हाथी है.

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!