चाकुलिया : धान खाने के लिए चाकुलिया के कृषक बहुल क्षेत्रों में फिर से हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है . इस कारण ग्रामीणों के बीच भय व्याप्त हो गया है . किसानो को इस बात की चिंता है की खाने से ज्यादा हाथी उनकी फसलें बर्बाद कर दे रहे हैं . पिछले दो दिनों से 12 जंगली हाथीयों का झुण्ड झारखण्ड – पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बेंद प्रखंड के आसपास के इलाकों में विचरण कर रहे हैं. इस दौरान इन हाथियों ने कई एकड़ खेतों में लगे धान के फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया है. पहले ही हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं की क्या किया जाये. हाथियों के हमलों को रोकने के नाम पर पिछले करीब आठ महीनो से केवल नेतागिरी हो रही है. क्षेत्र के नेता विधायक वन विभाग के साथ ग्रामीणों की बैठक करने में ही लगे रहे हैं . इस समस्या का का कोई ठोस समाधान बही तक नहीं निकाला जा सका है.
आलम ये है की चाकुलिया हवाई अड्डा से सटे जंगलों में भी हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है. सबसे चिंताजनक बात ये है की हवाई अड्डा से सटे पूर्णापानी गांव के पास जंगलो में कई हाथियों के होने की खबर भी सामने आ रही है . यदि समय रहते वन विभाग ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया तो फिर से क्षेत्र में हाथियों के हमले बढ़ जाएंगे.