Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

92 वर्षीया वृद्धा प्रमिला देवी के द्वार पहुंची सरकार, बीडीओ सीओ ने दिया पेंशन स्वीकृति का पत्र, मिलेगा 21 हज़ार पेंशन

जादूगोड़ा : – मुसाबनी प्रखंड के मुर्गाघुटू पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को मुसाबनी के अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सही अर्थों में सार्थक कर दिया.

पंचायत भवन परिसर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर अपनी 92 वर्षीया माँ के पेंशन की स्वीकृति लेने जब राखा कॉलोनी निवासी हीरा लाल साव पहुंचे तो वहां उनकी मुलाकात स्टाल का निरिक्षण करते हुए डीटीओ धनंजय कुमार , मुसाबनी के अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो, तथा बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा से हो गयी. हीरालाल साव ने जब इन अधिकारीयों को बताया की उनकी माताजी के पेंशन के लिए वे पिछले कई सालों से चक्कर लगा रहे हैं तो उनकी बात सुनकर सभी अधिकारी हैरान रह गए.

इसके बाद मुसाबनी के अंचलाधिकारी ने तत्काल कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कर्मचारी मो० असलम को बुलाया और हीरालाल साव के घर की ओर चल पड़े वहां पहुंचकर उन्होंने वयोवृद्ध प्रमिला देवी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका आशीर्वाद लिया और सत्यापन की कारवाई भी पूरी की . इसके बाद शाम को अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० असलम के साथ प्रमिला देवी के पास पहुंचे और उन्हें पेंशन की स्वीकृति का पत्र थमाया और जानकारी दिया की उनके बैंक खाते में 21 हज़ार रुपयों की पेंशन राशि आ जायगी.

जीवन के इस पडाव पर आकर पेंशन के जद्दोजहद कर रही वृद्धा का चेहरा पेंशन पाकर खिल उठा उन्होंने सभी अधिकारीयों को उनके प्रयास के लिए लडखडाती आवाज़ में धन्यवाद दिया.

अंचल अधिकारी ने कहा की सरकार की योजनाओं को समाज के कमज़ोर  तबको के लोगों के बीच पहुँचाने के लिए ही आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके पीछे सरकार की मंशा है की अधिकारी आम लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हों. हमने इसी बात पर अमल किया है. अब तक के हर शिविर में ऐसे मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया है. मगर यहाँ यह महसूस हुआ की सरकार को वास्तव में जनता के द्वार में जाना चाहिए इसलिए हमलोगों ने बूढी माताजी के द्वार में पहुच कर लोकसेवक के कर्तव्य का पालन किया है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!