चाकुलिया : चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आयुष्मान भवः कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉo रंजीत कुमार मुर्मू ने दीप प्रचलित कर किया. इस दौरान स्वास्थ्य मेला में कुल 583 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. जिसमे हाइपरटेंशन का स्क्रीनिंग, ब्लड शुगर का स्क्रीनिंग, ओरल कैंसर का स्क्रीनिंग, लेप्रोसी, टीबी मरीजों का जांच किया गया. साथ ही जरूरतमंद लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया और आभा कार्ड जेनरेट किया गया. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस मौके पर डॉ स्वाति कुमारी, डॉ झूलन दास, डॉ संपा मन्ना घोष, डॉ नरेश बास्के, सतीश कुमार वर्मा, प्रणय बेहुरिया, अनिल टुडू, प्रबीर बेहरा, बीटीटी महेंद्र साव, सुशांत मंडल, शंकर मार्डी, सीएचओ, एएनएम, एमपीडबल्यू, सहिया साथी एवं अन्य उपस्थित थे.
