Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के विरोध में आदिवासी संगठनो ने जादूगोड़ा में बाज़ार करवाया बंद, झामुमो नेता बाघराय ने कहा हम संघर्ष जारी रखेंगे

जादूगोड़ा : सर्द मौसम उसपर कुहासे की चादर के बीच जादूगोड़ा में माहौल गर्म रहा . झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ़्तारी के विरोध में जादूगोड़ा क्षेत्र के आदिवासी संगठनो के लोग सड़क पर उतरे और पूरे बाज़ार को बंद करवाया . हालाँकि सुबह से इक्का -दुक्का दुकाने खुली थीं मगर बंद समर्थको के हुजूम को देखते हुए सभी लोगों ने स्वत:स्फूर्त: अपनी -अपनी दुकानों को बंद कर दिया. 31 जनवरी की रात प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारीयों द्वारा हेमंत सोरेन को हिरासत में लेने के बाद आदिवासी संगठनो ने झारखण्ड बंद का एलान किया था. हालाँकि बैंक , पोस्ट ऑफिस, स्कूलों, दवा दुकानों और आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया था.

इस मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी ने कहा की हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार करना भाजपा के षड्यंत्र का परिचायक है . हमारी सरकार बिना किसी बाधा के चलते रहेगी. विधायक दल के नए नेता का चुनाव हो चूका है अब जैसे ही राज्यपाल हमे सरकार बनाने का आमंत्रण देंगे नयी सरकार का गठन चम्पई सोरेन के नेतृत्व में कर दिया जायगा. उन्होंने कहा की अभी लड़ाई बाकी है और जबतक कोई परिणाम नहीं निकल जाता लड़ाई जारी रहेगी . हेमंत सोरेन ने सरकार के मुखिया रहते जिस प्रकार से राज्य का विकास किया है वो आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा. हमे पूरा विश्वाश है की हमारे नेता बेदाग़ साबित होंगे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!