Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिहार के नालंदा में पत्रकार पर गोली चलने के मामले में बोले AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया बिहार में लागु हो पत्रकार सुरक्षा कानून ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर करे पुलिस

जमशेदपुर :  देश भर के पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए लगातार संघर्षरत रहने वाली संस्था आल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था पर हमलावर है . मामला रविवार को बिहार के नालंदा जिले में पत्रकार दीपक विश्वकर्मा पर अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े गोली चालन का है . रविवार की शाम दीपक विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ राजगीर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी बीच नालंदा थाना और दीपनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.

दीपक विश्वकर्मा की पत्नी रागिनी विश्वकर्मा ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर राजगीर से घर लौट रही थी। इसी बीच अचानक राजगीर-बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने पति के ऊपर गोली चला दी. गोली लगते ही दोनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

प्रीतम भाटिया ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा की अब बिहार में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं . उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए यह भी कहा की पत्रकरों पर हमला करने वाले अपराधियों का  पुलिस सीधे एनकाउंटर करे . साथ ही बिहार और झारखण्ड में पत्रकार आयोग का गठन हो और साथ -साथ पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू किया जाये . उन्होंने कहा की पूरा संगठन दीपक विश्वकर्मा के परिवार के साथ खड़ा है . पत्रकारों पर होने वाले जुल्म का हर तरीके से विरोध किया जायगा .

उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है की ,देश के सभी राज्यों में पत्रकार आयोग का गठन कर सुरक्षा कानून लागु हो . पत्रकरों को निशाना बनाने वाले अपराधियों का सीधे एनकाउंटर हो .

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!