जमशेदपुर : तेलंगाना के करीम नगर, इंडोर स्टेडियम एवं अंबेडकर इंडौर स्टेडियम में संपन्न हुए इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप – 2024 में टाटा स्टील कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण एक रजत एवं एक कांस्य पदक अपने नाम किया l इस प्रतियोगिता का आयोजन गोजू रियु कराटे डू एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना के रिंशी सुरभि वेणुगोपाल द्वारा ऑल इंडिया गोजू रियू कराटे डू फेडरेशन के संयुक्त संयोजन में , 3 और 4 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। । इस इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप – 2024, के उद्घाटन में तेलंगाना सरकार के खेल उप निदेशक, मेयर, जिला खेल अधिकारी, जिला ओलंपिक सचिव, एवं राज्य मंत्री उपस्थित थे।
इस चैम्पियनशिप में पूरे भारत से 1000 कराटेका और नेपाल से 20 कराटेकारों ने भाग लिया। शिहान बी.आर. मित्रा, अध्यक्ष, एशियन गोजू रियू कराटे डू फेडरेशन और सचिव, नेपाल कराटे फेडरेशन ने इस चैम्पियनशिप को अपनी देखरेख में संपन्न करवाया l गोजू रियू के राष्ट्रीय मुख्य कोच क्योशी एल. नागेश्वर राव ने इसके लिए बी.आर. मित्रा और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
इस चैंपियनशिप में टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेंटर के 4 कराटेकारो ने 21 -24 वर्ष आयु वर्ग में कर्निषा दास ने स्वर्ण, 11-12 वर्ष, बालिका वर्ग में यशस्वी यादव ने स्वर्ण , 17-18 वर्ष आयु वर्ग में सोनी चंपिया ने कांस्य एवं 15-16 आयु वर्ग में प्रसिद्धि गुप्ता ने रजत पदक जीता l इसके लिए पूरी टीम को ओवरऑल ट्रॉफी मिली।
इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शिहान संदीप कुमार, सेंसेई नीरज कुमार, सेंसेई प्रियब्रत दत्ता, सेंसेई अरविंद ओरानो, सेंसेई सूरज गोंड ने भाग लिया।