जादूगोड़ा : 38वी अंतर विभागीय परमाणु उर्जा विभागीय कैरम खेल प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी को यूसिल ऑफिसर्स क्लब में किया जा रहा है. इस कैरम प्रतियोगिता में देश भर से परमाणु उर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाली इकाइयों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं .
इस बारे में जानकारी देते हुए यूसिल के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमे भाग ले रही हैं . जिनके नाम हैं अजंता , द्वारका , एलोरा,गोलकुंडा, कोणार्क,पुष्कर , नागार्जुन और रामेश्वरम . इन सभी टीमो में परमाणु उर्जा विभाग के अंतर्गत आने वाले इकाईयों से खिलाडियों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा की परमाणु उर्जा विभाग द्वारा अपने अधीन कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की अतिरिक्त प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम देश भर में आयोजित किये जाते हैं . यूसिल जादूगोड़ा को ऐसे आयोजनों की मेजबानी का हमेशा मौका मिलता रहता है . उन्होंने आशा व्यक्त किया की यह आयोजन काफी यादगार साबित होगा .