जादूगोड़ा : जीवन के दर्शन और आध्यात्म को समझाने वाली विश्वस्तरीय संस्था ईश्वरीय प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय जादूगोड़ा केंद्र द्वारा आयोजित सात दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव का जादूगोड़ा मोड दुर्गा पूजा मैदान में शुभारंभ हुआ . कार्यक्रम का उद्घाटन जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार एवं ब्रह्मकुमारी की कोल्हान प्रभारी अंजू बहन ने विधिवत फीता काटकर किया . इसके बाद आयोजन स्थल पर अतिथियों द्वारा धर्म ध्वज फहरा कर दीप प्रज्व्वलित किया गया और मेला का शुभारंभ हो गया . कार्यक्रम स्थल पर देश भर में स्थापित भगवान शिव के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के प्रतिरूपों को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया है .
इस मौके पर आयोजित समारोह में जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा की ब्रह्मकुमारी एक ऐसा ज्ञान का सागर है जहाँ आकर जीवन को जीने की सही दिशा मिलती है . आप चाहे कितने भी तनाव में रहें ब्रह्मकुमारी का राजयोग और ध्यान एक ऐसा माध्यम है जो आपको जीवन के हर तनाव से मुक्त कर जीने की राह दिखाते हुए समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है . आज विश्व भर में इस संस्था की कई शाखाएं जीवन से निराश लोगों के बीच जीवन दर्शन और आध्यात्म के बीच तालमेल स्थापित कर आगे बढ़ने की शिक्षा दे रही हैं .
ब्रह्मकुमारी की कोल्हान प्रभारी अंजू दीदी ने कहा की आज के व्यस्त जीवन में मानव इतना व्यस्त हो चूका है की उसके पास अपने लिए थोडा भी समय नहीं है . अच्छे समाज की परिकल्पना अच्छे लोगों से ही होती है . ऐसे में राजयोग और मेडिटेशन के माध्यम से इंसान जीवन में अपने कार्यों को करते हुए कर्म और आध्यात्म के बीच सामंजस्य बैठा कर स्वस्थ समाज के निर्माण में सहयोग कर सकता है . उन्होंने कहा की कलयुग के अंतिम चरण में यह आवश्यक है की लोगों के बीच धर्म और कर्म के सामंजस्य को लेकर चेतना लाई जाये . ताकि समाज का भला हो सके . ब्रह्मकुमारी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और लोग इस संस्था से जुड़कर अपना और समाज का कल्याण कर रहे हैं . उन्होंने समाज के युवाओं से भी इस संस्था से जुड़कर देश निर्माण के अभियान में शामिल होने की अपील की .
ब्रह्मकुमारी जमशेदपुर केंद्र की संचालिका संजू बहन ने आयोजन के लिए सहयोग करने को लेकर जादूगोड़ा मोड़ दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया . उन्होंने कहा की जादूगोड़ा में ये इस आयोजन का दूसरा वर्ष है . पिछले वर्ष आयोजित किये गए कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया था इस बार भी सभी लोग इस अध्यात्मिक मेले में आयें और इसका लाभ उठायें .
इसके बाद कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया . शिवरात्रि को यहाँ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायगा जिसमे भक्तों को बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी के शिवलिंग के दर्शन होंगे . प्रतिदिन यहाँ सत्संग ,प्रवचन के साथ -साथ जादूगोड़ा केंद्र के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे .
स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का संचालन प्रीती बहन ने किया .
इस कार्यक्रम में जादूगोड़ा थाना से अवर निरीक्षक प्रीतम राज , ब्रह्मकुमारी केंद्र से अलका बहन, शिवानी बहन, गंगा बहन,मारवाड़ी महिला मंच की जादूगोड़ा शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, जादूगोड़ा मारवाड़ी समाज से अनिल अग्रवाल , किशोर कांवटिया , अमित अग्रवाल,गणेश अग्रवाल , अभिषेक लोधा वरिष्ठ पत्रकार आशीष गुप्ता , जादूगोड़ा मोड़ दुर्गा पूजा कमिटी से अमित साव, अमित डे , देवदत्त नमाता,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे .