Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

जादूगोड़ा : ग्राम विकास समिति ईचड़ा ने किया रावण दहन, शामिल हुए डीएसपी, थानेदार सहित गणमान्य लोग

जादूगोड़ा : दशहरा के अवसर पर जादूगोड़ा के ईचड़ा गाँव में ग्राम विकास समिति द्वारा रावन दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद ने इस कार्यक्रम में शिरकत की . इनके अलावा जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के संयुक्त सचिव श्याम शर्मा भी उपस्थित रहे .

सबसे पहले मुखिया मंजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को साफा पहनाकर सम्मानित किया. शिक्षा के क्षेत्र में अहम् योगदान के लिए शिक्षक वाशिकुर रहमान, आचार्य जनकदेव शास्त्री,प्रेमजीत सिंह, तथा सांसद प्रतिनिधि दिनेश कुमार साव थाना प्रभारी संजीव कुमार झा को राजस्व ग्राम ईचड़ा के ग्राम प्रधान सोमेश कुमार मंडल,उप -मुखिया रूपक कुमार मंडल सहित समिति के सदस्यों ने साफा पहनाकर सम्मानित किया.

इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने कहा की रावण दहन बुराई पर  अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी है जब हम पाने भीतर के अहंकार और द्वेष को मिटाकर स्वस्थ सोच के साथ समाज के निर्माण की दिशा में काम करें. वर्तमान में युवाओं को यह बात समझनी होगी की जिस तरह से वो ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ -चढ़कर भाग लेते हैं उसी प्रकार प्रतिदिन केवल एक घंटा किसी रचनात्मक काम के लिए निकालें तो उसके काफी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे.

इसके बाद मुख्य अतिथि ने नारियल फोड़कर और रावण के पुतले पर बाण चलाकर रावण दहन कार्यक्रम संपन्न किया. इस मौके पर भारी संख्या में आस -पास के ग्रामीण उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!