Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमशेदपुर : विधायक मंगल कालिंदी ने सोशल मीडिया और बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक कहा, क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं

जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर देवराज पैलेस में बूथ कमेटी और सोशल मीडिया को मजबूत करने हेतु जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और विधायक समर्थक उपस्थित थे . बैठक की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. विधायक ने सभी बूथ पर बूथ कमेटी बना कर पार्टी संगठन को और मजबूत करने के लिए कुछ दिशा निर्देश भी दिए.विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों से संपर्क मजबूत किए जाने पर चर्चा की. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राजनीति में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है. अपनी बातें और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बन गया है.विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनाव में भी सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण योगदान होगा. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में और हेमंत सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं।
मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, झामुमो नेता सह मुखिया पलटन मुर्मु, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, मुखिया नागी मुर्मु, मुखिया पानो मुर्मु, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव, पंचायत समिति सदस्य दीपु सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, माणिक मल्लिक, मनोहर हूसेन, पप्पु यादव, माणिक महतो, राकेश चक्रवर्ती, सामु मल्लिक, मुकेश शर्मा, मो जमिल, रुस धीवर, शिबू ओझा, मालती बास्के, वंदना चटर्जी, कुमकुम पोद्दार, कंचन देवी, बबिता करुवा, देवकी मुर्मु, बुलबुल दास, आदि लोग उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!