Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पुणे में आयोजित 44 वें राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में जमशेदपुर के खिलाडियों का जलवा तीन स्वर्ण और दो रजत पदक झारखण्ड की झोली में आये

जमशेदपुर : महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में चल रहे  पांच दिवसीय 44 वें राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 के तीसरे दिन झारखंड के लिए कामयाबी का रहा । प्रतियोगिता के पांचवें व अंतिम दिन के स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने व्यक्तिगत स्पर्धा डिस्कस थ्रो के 55 प्लस आयु वर्ग में डिसकस को 42 मीटर की दूरी फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। अब तक संजीव कुमार तोमर ने हैमर थ्रो में स्वर्ण डिस्कस थ्रो में स्वर्ण और शॉट पुट थ्रो में रजत पदक जीता है।   वहीं दूसरी ओर 45 प्लस आयु वर्ग में महिला एथलीट सावित्री सवैया ने जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में रजत पदक जीता।  मौके पर मौजूद मास्टर एथलीटों ने शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दिया।

मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव  संजीव कुमार तोमर ने बताया पांचवें व अंतिम दिन कि समाप्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया उनके नेतृत्व में झारखंड की टीम ने अब तक का सर्वाधिक पांच स्वर्ण ,  तीन रजत और  दो कांस्य  कुल मिलाकर 10 पदक जीता है। यह उनकी और उनके टीम की सबसे बड़ी जीत है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!