जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पी.डी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, ग्रामीण एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एडीसी श्री रोहित सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनंत कुमार समेत अन्य सभी कोषांगों के वरीय व प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कोषांग आपस में समनव्य बनाते हुए तय की गयी जिम्मेवारियों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें । लोकसभा चुनाव की गंभीरता को समझें और शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराने के लिए सभी ठोस कार्रवाई करें । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य-योजना बनाएं, हमारा लक्ष्य हर हाल में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना है । वोटिंग के दौरान विधि-व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए । दुर्गम स्थानों पर स्थित मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी कैसे जाएगी, उन्हें आवश्यक सेवायें कैसे उपलब्ध होंगी आदि सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें ।
बैठक में पोस्टल बैलेट से मतदान संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं के क्रम में होम वोटिंग, फेसिलिटेशन सेंटर, पोस्टल बैलेट सेंटर की तैयारियों से संबंधित एआरओ की जिम्मेवारियां, सामग्रियों की सूची, कब और किसके द्वारा मतदान सामग्री, पोस्टल बैलेट को प्राप्त करने, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, होम वोटिंग के लिए वाहन, टीम का गठन, वीडियोग्राफी, पोस्टल मतदान केन्द्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधा के अलावे मतदान करने वाले मतदाताओं को 48 घंटे पूर्व सूचित करने, प्रतिदिन रिपोर्टिंग आदि के संदर्भ में एआरओ को निर्देशित किया गया ।
मैनपॉवर मैनेंजमेंट की समीक्षा के क्रम में मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन, 30 महिला मैनेज्ड बूथ, 01 दिव्यांग मैनेज्ड बूथ, 01 युवा मैनेज्ड बूथ आदि की व्यवस्थाओं के लिए मतदान कर्मी एवं वॉलंटियर की आवश्कता का आकलन कर सभी व्यवस्थाओं को ससमय दुरूस्त एवं सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया ।
चुनाव कार्य में लगे कर्मियों, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर का उनके खाते में राशि हस्तातंरण के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व खाता का मिलान कर लेने एवं पेमेंट सुनिश्चित कराने के लिए बैंक के प्रतिनिधि को दोनों डिस्पैच सेंटर में काउंटर खोलने का निर्देश दिया ।
ईवीएम का द्वितीय रेंडमाइजेशन, दोनों डिस्पैच सेंचर के स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम के रखरखाव की समुचित व्यवस्था, सुरक्षा एवं पारदर्शिता के दृष्टिकोण से मजिस्ट्रेट एवं सी.ए.पी.एफ की तैनाती, सीसीटीवी, निर्बाध बिजली आदि पर चर्चा की गई । इसी प्रकार सामग्री कोषांग, पीडब्लूडी कोषांग, मेडिकल प्लान, सहित समस्त व्यवस्थाओं की सूक्ष्मता से समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांग पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
6 मई से शुरू होगा पोस्टल बैलेट से मतदान
चौथे चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों के मतदाता का पोस्टल बैलेट से मतदान 06 से 10 मई तक, पांचवां चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 13 से 18 मई तक, छठवे चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 14 से 18 मई तथा सातवें चरण के लोकसभा चुनाव वाले जिलों का 26 से 29 मई तक पोस्टल बैलेट से अनुमंडल कार्यालय, धालभूम में मतदान होगा ।
बैठक में विधानसभावार प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों, पुलिस बल एवं गृहरक्षक बल, अन्य आवश्यक सेवायें, जिला के पदाधिकारी एवं कर्मियों, प्रेस प्रतिनिधियों के पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। पोस्टल बैलेट से मतदान पूर्वाह्न 09 बजे अपराह्न 5 बजे तक निर्धिरित केन्द्रों पर होगा।