चाकुलिया : गुरुश्रेष्ठ कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु चाकुलिया में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम हेतु अभी तक किए गए कार्य की समीक्षा की गई. ज्ञात हो कि बहरागोड़ा विधानसभा में अध्यापनरत उत्कृष्ट शिक्षकों को पुरस्कृत करने के लिए आगामी दिनांक 15 अक्टूबर को चाकुलिया टाउन हॉल में “गुरुश्रेष्ठ” का कार्यक्रम आयोजित है. उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बुद्धिजीवियों के तीन गोष्ठी सर्वपल्ली राधा कृष्णन, आर्यभट्ट एवं द्रोणाचार्य द्वारा बारी बारी से बारीकियों के साथ 13 आवेदक शिक्षकों के फाइलों का निरीक्षण किया तथा स्थल जांच कर लिया. 13 आवेदकों में से सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षक को गुरुश्रेष्ठ का पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इस मौके पर मनिंद्र नाथ पालित, पशुपति नाथ बसुरी, चित्त रंजन घोष, गौतम दास, प्रणब बेरा, रविंद्र नाथ विश्वास, शक्तिपद दास, शैलेंद्र नाथ महतो, बंकिम पड़िहारी, लक्ष्मी नारायण दास, सुजित दास, बुलबुल मंडल, धूषण बारीक आदि उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल