Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

चाकुलिया के बाड़मारा गाँव में 1 अक्तूबर को लगेगा मेगा स्वास्थ्य शिविर, मिलेगी नि:शुल्क दवाएं और परामर्श

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के भाजपा श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़ामारा गाँव में युवाओं एवं ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने डा गोस्वामी के समक्ष  गाँव की विभिन्न जनसमस्याओं को रखा. ग्रामीणों ने कहा कि बड़ामारा तथा आसपास के गाँवों में स्वास्थ्य सुविधायों की कोई व्यवस्था नहीं है. ग्रामीणों ने डा गोस्वामी से बड़ामारा गाँव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आग्रह किया. ग्रामीणों के आग्रह को स्वीकार करते हुए डा गोस्वामी ने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर को बड़ामारा गाँव में मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा. इस स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर तथा विभिन्न स्थानों के 10 अनुभवी डाक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा. डाक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा. स्वास्थ्य शिविर में जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों के द्वारा नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया जाएगा. मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा. डा गोस्वामी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में 44 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सम्पन्न हो चुका है जिसमें 22 हजार से अधिक गरीब मरीजों का इलाज संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गाँवों के युवा सेवा भाव से मरीजों की सेवा करते हैं. इस बैठक को भाजयुमो जिला महामंत्री दुर्गा पद गिरि, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभेन्दु पात्र तथा मंडल महामंत्री गंगाराम हाँसदा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता सनत गिरि, मोतीलाल गोप, मोहन सीट, अरूण गिरि, जगत शिकारी, मोतीलाल मुंडा, रोईदास मुंडा, हिकिम हांसदा, मदन हेंब्रम, गगन हांसदा, डाक मुंडा, सिंघराई हेंब्रम, रतन मांडी, बुढ़ान हांसदा, प्रधान मुंडा, रोहिन मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!