मिथिला महिला ट्रस्ट 1 और 2 अक्टूबर को मिलानी हॉल में आयोजित करेगी मिथिला हाट, मैथिली व्यंजनों के साथ -साथ सामानों की खरीददारी भी कर सकेंगे लोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: शहर की सामाजिक और साहित्यिक संस्था मिथिला महिला ट्रस्ट की तरफ से आगामी 1और 2 अक्टूबर को शहर और इसके आसपास रहने वाले लोगों के लिए मिथिला हाट नाम से प्रर्दशनी का आयोजन किया जाएगा. यह प्रर्दशनी बिष्टुपुर के मिलानी हाल में लगाई जाएगी. इसको लेकर मिथिला महिला ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है. उसी के तहत कदमा स्थित नीता सिन्हा के आवास में मिथिला महिला ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कार्यक्रम के सफल आयोजन पर चर्चा की गई

इस सबंध मे जानकारी देते हुए कार्यक्रम की संयोजक  रीता सिन्हा और नीता सिन्हा  ने संयुक्त रूप से  बताया कि मिथिला के महिला कालाकारों को एक मंच देने के उद्देश्य से यह मंच बनाया गया है. उसी के तहत  बिष्टुपुर  के मिलानी हाल में दो दिवसीय  प्रर्दशनी सह बिक्री का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रर्दशनी 1 और 2 अक्टूबर को  होगी. इस प्रदर्शनी  में मिथिला के पकवान तो रहेंगे ही इसके  अलावे  मसाला , सिक्की कला से निर्मित डलिया, मधुबनी पेंटिंग, अगरबत्ती,  कपड़े , मिथिला पाग रहेंगे जिसे स्थानीय महिलाओं ने बनाया है.

बैठक में रीति सिन्हा, नीता सिन्हा, पूनम मिश्रा,अरूणा झा,सरिता झा,बी एम चौधरी,हेमलता चौधरी,शिला झा,ज्ञायत्री झा और उमा झा शामिल थीं.

Leave a Comment

और पढ़ें