जमशेदपुर : जमशेदपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा के साथ मनाया गया । जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने इस अवसर पर रहरगोड़ा शिव काली मंदिर में बने छठ घाट , विश्वकर्मा मैदान छठ घाट ,ग़दरा राधा कृष्णा मंदिर में छठ घाट, लोको कॉलोनी बिहारी बस्ती में छठ घाट का उद्घाटन किया। गाँधी नगर छठ घाट पर विधायक निधि से बन रहे पेवर पथ का निरीक्षण किया.साथ ही गदड़ा गांधीनगर में संध्या अर्घ्य में शामिल हुए और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया एवम छठ मइया को नमन किया और क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की. वहीं दूसरी और महापर्व के आखिरी दिन सुबह के अर्घ्य के अवसर पर गदड़ा राधा कृष्ण मंदिर परिसर में स्थित छठ घाट में पहुँचे और उपस्थित सभी छठ व्रतियों को छठ पूजा का बधाई दिया एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास हेतु चर्चा किया और घोड़ाबाँधा में श्री सूर्यदेव जी को सुबह का अर्ग दिये।इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि छठ लोक आस्था और सूर्य आराधना का महापर्व के साथ ही कठिन तपस्या और पवित्रता एवं अनुशासन का पर्व है।सूर्य के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती।मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंह भी उपस्थित थे..
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल