जमशेदपुर : विधायक मंगल कालिंदी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए परसुडीह विद्यासागर पल्ली के रहने वाली कुमकुम पोद्दार को उनके बेटे के इलाज हेतु अपने वेतन के पैसे से ₹100000 ( एक लाख ) की राशि का चेक सौंप आर्थिक सहयोग किया.कुमकुम पोद्दार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और उनके पुत्र का इलाज कोलकाता के हॉस्पिटल में चल रहा है. जैसे ही इसकी जानकारी मिली विधायक ने आज परसुडीह पहुँच कर सहयोग किया और आगे भी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उनसे संपर्क करने को कहा. इस मौके पर विधायक ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। क्षेत्रीय जनता की समस्याएं हमारी समस्या है, जनता की सभी समस्याओं का निदान करना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है.. मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, मुखिया पानु मुर्मू, मुनमुन चक्रवर्ती ,मिथुन चक्रवर्ती, मानिक मलिक,स्वपन बेड़ा,शिबू ओझा,तरुण पाल आदि स्थानीय लोगों उपस्थित थे.
Download App from
लाइव क्रिकट स्कोर
कोरोना अपडेट
Weather Data Source: https://wetterlabs.de/wetter_delhi/30_tage/
राशिफल