चाकुलिया के पुरनापानी में आयोजित हुआ दो दिवसीय ब्लाक बस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट खिलाडियों को विधायक ने किया पुरस्कृत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत पुरनापानी के मारदाबांन्ध फुटबॉल स्टेडियम में पीएमपी जुवान जुमिद गांवता द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लाक ब्लास्टर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस दौरान फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार की देर रात फाइनल में समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महान्ती शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने दुधिया रौशनी से हुआ फाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मैच का किया उद्घाटन किया. इसके उपरांत पुरस्कार वितरण में शामिल होकर विधायक समीर मोहंती ने विजेता हुए सिंह ब्रदर्स फुटबॉल टीम को 1,00000 रूपए एवं ट्रॉफी और उपविजेता हुए एमएम नाइट स्टार फुटबॉल टीम को 70,000 एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख धनंजय करुणामय, प्रखंड सचिव बलराम महतो, बुबाई दास, गौतम दास, राजा बारीक, अमर हांसदा, मिथुन कर, शुभदीप दास, राहुल महतो, मनोज महतो, धोना माझी, जितेन हेंब्रम, लारा हांसदा, बबलू हेंब्रम, कालीपद हांसदा, रामजीत बास्के, कद्दू माझी, गिरीश चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें