चाकुलिया में बीमार झामुमो कार्यकर्ता से मिले विधायक समीर की आर्थिक मदद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत स्थित कोलबादिया गांव में झामुमो युवा कार्यकर्ता सुपाई मांडी विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे है. इसकी सूचना पाकर शनिवार को विधायक समीर कुमार मोहंती उनके आवास पहुंचकर हलचल जाना. साथ ही विधायक समीर मोहंती ने बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद की. इस मौके पर झामुमो नेता राम मुर्मू, जगदीश गोप, सोमनाथ हांसदा, राजा राम गोप, मनोज गोप, असित गोप, मिथुन कर, सुजीत दास उपस्थित थे.

Leave a Comment

और पढ़ें