बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार विधायक समीर महंती ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉक्टर माझी व बहरागोड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू के साथ बैठक की.साथ ही नए स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विधायक समीर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पिछले 6 साल से उक्त भवन बनकर बेकार पड़ा हुआ है.6 सालों से अबतक भवन के अंदर कई जगह दीवार में दरार आ गई है तथा कोई जगह खिड़की के ग्लास टूट गए हैं. लेकिन अब तक उक्त स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं हुआ है. सिविल सर्जन को जल्दी उक्त स्वास्थ्य केंद्र चालू करने के बारे में निर्देश दिया. इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर मांझी ने कहा कि अभी के लिए हफ्ता मैं एक दिन डॉक्टर बैठेंगे हम उसकी व्यवस्था करते हैं. विधायक ने कहा कि आप अभी यह व्यवस्था कर दीजिए फिर अगले दो महीना के अंदर हम मुख्यमंत्री से बात कर यहां पर परमानेंटली एक डॉक्टर एक एन एम का व्यवस्था करवाते हैं. उद्घाटन के दिन जगन्नाथपुर में दिव्यांग कैंप तथा मेडिकल कैंप आयोजित होगी. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, हिमांगशु सोम, कमल दत्त, दुर्गा मन्ना,लाल मोहन मुर्मू, सौमित्र ओझा, रिंकू प्रधान, बिशु ओझा, शंकर मुर्मू, अनिल साव, गौतम नायक आदि उपस्थित थे.
