Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोहन यादव होंगे मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, दो डिप्टी सीएम भी होंगे, यादव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, शिवराज का इस्तीफा मंजूर

भोपाल : उज्जैन दक्षिण से विधायक बने मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे. विधायक दल की बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम का एलान किया. भोपाल स्थित ‌BJP के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं.

इसके साथ ही प्रदेश में दो डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला संभालेंगे. दलित वर्ग से आने वाले जगदीश देवड़ा मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ से विधायक हैं. जबकि राजेन्द्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं और ब्राह्मण वर्ग से आते हैं.

वहीँ केंद्र से मंत्री पद छोड़कर आने वाले नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे। तोमर मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधायक हैं। हालांकि डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम की आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है.

विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्‌टर (मुख्यमंत्री हरियाणा), डॉ. के. लक्ष्मण (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा पिछड़ा मोर्चा) और आशा लकड़ा (राष्ट्रीय सचिव भाजपा) मौजूद रहे।

नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा तत्काल मंजूर भी कर लिया. शिवराज सिंह चौहान ने नए सीएम को बधाई देते हुए कहा की प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है उन्हें बहुत -बहुत बधाई और अभिनन्दन.शिवराज सिंह चौहान ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बनने और नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!