जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थानान्तर्गत माटीगोडा हाता – मुसाबनी मुख्य सड़क पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास तेज गति से आ रही एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर – JH05D B 4856 अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गयी जिससे बाइक पर सवार एक बच्चा सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .
प्राप्त समाचारों के अनुसार पोटका प्रखंड के बालीजुड़ी के पास बूटगोडा निवासी राम किस्कू , बुधराम किस्कू ,तथा एक 12 वर्षीय बच्चा मेघात किस्कू स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुसाबनी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में तीज गति के कारण उनकी गाडी अनियंत्रित हो गयी और माटीगोडा पुलिस चेक पोस्ट के पास झाड़ियों में जा घुसी. जिसके बाद मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग सड़क पर फेंका गए . जिसमे से राम किस्कू को सर पर गंभीर रूप से चोट आयी और वह वहीँ बेहोश हो गया . मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को उठाया और जादूगोड़ा थाना की पीसीआर टीम को सूचना दी . इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से सभी घायलों को यूसिल अस्पताल जादूगोड़ा पहुँचाया . वहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जिसमे से राम किस्कू की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया.