Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य/शहर चुनें

उपायुक्त से मिले सासंद, विधुत वरण महतो डुमरिया के छोटा अस्ति गांव के ग्रामीणों की समस्या से करवाया अवगत

जमशेदपुर : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के कार्यालय कक्ष में जमशेदपुर के सांसद  विधुत वरण महतो ने मुलाकात कर डुमरिया प्रखंड के छोटा अस्ति गांव के 12 परिवारों को ग्राम प्रधान द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से बहिष्कृत करने का मामला संज्ञान में लाया । सासंद के साथ आए पीड़ित परिवार के प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा 12 परिवारों को सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों से बहिष्कृत कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा आवश्यक कार्यों के लिए जरूरी दस्तावेजों में दस्तखत करने से मना कर दिया जा रहा है। साथ ही उनके बच्चों को गांव के अन्य परिवार के बच्चों के साथ खेल कूद, स्कूल आने जाने सहित अन्य सामान्य गतिविधियों में बहिष्कृत किया जा रहा है जिससे बच्चों के मानसिकता में बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस तरह की मानसिकता को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। इसे लेकर उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस पूरे मामले की जांच करायें तथा गांव वालों को ऐसे कार्य जो विधि संगत नहीं है उसको लेकर समझाने की बात कही। उसके बावजूद अगर नहीं माने तो नियमानुसार कारवाई करने का निदेश दिया गया। मौके पर उन्होने सभी उपस्थित ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड, सर्वजन पेंशन, ग्राम पंचायत के सभी घरों में शौचालय है या नहीं इसकी जानकारी ली तथा सभी को आयुष्मान कार्ड बनाने, शौचालय का उपयोग किये जाने को लेकर प्रेरित किया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!