मुसाबनी : कांग्रेस नेताओं बालू के अवैध कारोबार को लेकर सीओ को दिया ज्ञापन रोक लगाने की मांग की

मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा मुसाबनी के अंचलाधिकारी विजय कुमार महतो को मुसाबनी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने और कारवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार मुसाबनी क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से प्रतिदिन अवैध रूप से भारी मात्रा में ट्रेक्टरों और हाइवा के माध्यम से रात्री में बालू का उठाव करके मुसाबनी के कई जगहों पर स्टॉक किया जा रहा है. बालू तस्कर स्टॉक किये गए बालू को ऊँचे दामो में बाज़ार में बेच कर सरकार को करोड़ों रुपयों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं.

अंचल अदिकारी ने ज्ञापन सौंपने आये लोगों की बातों को ध्यान से सुना और कहा की मामला गंभीर है इसपर कारवाई की आवश्यकता है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया की पुख्ता सूचना उपलब्ध करवाएं दिन हो या रात ऐसे अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी कानूनी कारवाई की जायगी .

ज्ञापन सौंपने वालों में  प्रखंड अध्यक्ष संजय शाह, लक्ष्मण चंद्र बाग, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद साबिर, गुंजन हालधर,  मोहम्मद मुस्तकीम, कमलनाथन  आदि शामिल थे ।

 

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

राशिफल

error: Content is protected !!