मुसाबनी : झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, घाटशिला के द्वारा 25 अप्रैल गुरूवार को 33 केवी० एच०सी०एल० फीडर एवं 33 केवी० डुमरिया लाईन फीडर में विद्युत आपूर्ति सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। कारण यह है कि
गुरुवार को 33 केवी० एच०सी०एल० फीडर से विद्युत तारों को उतारने एवं मरम्मति कार्य करने हेतु 33 केवी० एच०सी०एल० फीडर एवं 33 केवी० डुमरिया फीडर लाईन व फीडर लाईन से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रखा जाएगा।इससे प्रभावित क्षेत्र मुसाबनी टाउनशिप, 33 केवी० एच०सी०एल० फीडर से संबंधित क्षेत्र, 33 केवी० डुमरिया एवं 11 केवी० अस्ती एवं 11 केवी० रांगामाटिया फीडर से संबंधित क्षेत्र, 11 केवी० सूरदा टाउनशिप एवं 11 केवी० डुमरिया से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत सेवा बाधित रहेगी।