जमशेदपुर : योग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पह्चान रखने वाली संस्था नाहा योगाश्रम सेवा ट्रस्ट ने मकर संक्रांति के अवसर पर सोनारी स्थित दो मुहानी नदी के तट पर अन्नपूर्ण शिविर लगा कर समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच चावल -दाल का नि:शुल्क वितरण किया . कार्यक्रम का उद्घाटन नागरिक सुरक्षा के बड़ा बाबु सुरेश प्रसाद द्वारा किया गया.
योगाचार्य प्रणव नाहा ने बताया की पिछले 27 वर्षों से पल्लव कुमार पाल एवं बी के बासु के नेतृत्व में समाज के निर्धन लोगों के बीच खाद्द्यानो का वितरण किया जा रहा है. अभी ये कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा.
इस शिविर में राम अवतार पुरोहित, जितेन्द्र गर्ग,जया डोकानिया, अजंता घोष,रतन मुखर्जी ,कारन गोप, ईश्वरीलाल ,सत्यनारायण मिश्रा,समीर पाल उमेश रजक,गौतम राय चौधरी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया .